30 साल बाद बन रहा है नवरात्र में शनि और मंगल का योग, राशि के अनुसार जानिए किसकी बदलेगी किस्मत

Uncategorized

आज रविवार के दिन नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. इस बार में नवरात्र में शनि और मंगल दोनों का ही योग बन रहा है. आपको हम बता दें कि शनि और मंगल की युति धनु राशि में बनी हुई है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के कहे अनुसार आज से 30 साल पहले यानि 18 मार्च 1988 के नवरात्रों में भी मंगल-शनि का योग बना था. उस समय में भी ये दोनों गृह धनु राशि में स्तिथ थे. 1988 के बाद अब साल 2018 में ऐसा शुभ योग बना है. धनु का स्वामी गुरु है और मंगल एवं शनि दोनों ही गुरु गृह के मित्र हैं. परन्तु हैरानी वाली बात ये है कि मंगल और शनि गृह आपस में शत्रु गृह माने जाते हैं. वैसे तो हर साल नवरात्र में 9 दिन आते हैं. मगर इस बार के नवरात्र में 8 दिन रहेंगे.
इस बार बनेंगे ये शुभ योग

रविवार यानी 18 मार्च को गुडी  पड़वा है जिसके कारण इस दिन स्वार्थ सिद्धि योग बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही 20 मार्च को अमृत सिद्ध योग बना रहेगा. पंडित मनीष शर्मा के अनुसार ये दोनों काफी शुभ योग माने जाते हैं और इन दिनों किए गए कामों में सफलता जरुर मिलती है. तो अगर आप किसी काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो ये दोनों दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे.
मेष राशि

मेष राशि के जातकों की इस अक्टूबर तक गुरु की कृपा से जमीन संबंधी मामलों में आय की वृद्धि होगी और साथ ही नए नए स्रोतों की प्राप्ति होगी. इस बार आपको आलोचनाओं से बचने का मौका मिलेगा और सब विवादों में जीत की प्राप्ति होगी. हो सकता है आपको एक साथ कई कामों को करने का मौका मिले. आपके परिवार वाले और दोस्त आपको भरपूर सहयोग देंगे. अक्टूबर के बाद आपको थोड़ा संभल कर चलना होगा.

करें ये उपाय: इस नवरात्र में यथाशक्ति धन एवं वस्त्र दान करें.
वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों पर शनि की कृपा पूरे वर्ष बनी रहेगी जिससे उनका मन विचलित बना रहेगा और उन्हें हर छोटी बात पर क्रोध आ सकता है. इस साल शनि के कारण वृषभ राशि के लोगों को आत्मविश्वास की कमी रह सकती है. परिवार वालों को किसी प्रकार का दुख देखना पड़ सकता है. ईमानदारी से काम करें वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

करें ये काम: इस नवरात्रों में आप गरीबों को कंबल या गर्म कपड़े आदि का दान करें.
मिथुन राशि

मिथुन राशि का यह साल शुभ बना रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसके कारण हर काम में सफलता मिलेगी. सैलरी में वृद्धि होगी और कोई बड़ा काम मिल सकता है.

करें यह काम: इस नवरात्रि में आप किसी गरीब को कच्चे चावल और मूंग की दाल जरूर दान करें.
कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों का आत्मबल मजबूत बना रहेगा परंतु चिंताएं पहले से अधिक बनी रहेंगी. खतरों से भरे किसी भी काम को करने से बचें. लड़ाई-झगड़ों से दूर रहने की कोशिश करें. दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 तक आमदनी की कमी रहने की संभावना है. 2019 में मार्च के महीने में आप पर राहु का गोचर समाप्त होगा और सुधार दिखाई देगा.

करें यह काम: गरीब बच्चों को पढ़ाई लिखाई का समान या किताबे दान करें.
सिंह राशि

इस पुरे वर्ष में सिंह राशि पर ग्रहों के प्रभाव आते जाते रहेंगे. आमदनी बढ़ने की संभावनाएं बनी रहेंगी. किसी भी बड़े काम की शुरुआत करने से पहले एक बार उस काम के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर ले. राहु की दशा होने के कारण आपका कुछ समय चिंताजनक हो सकता है.

करें ये काम: हर रविवार वाले दिन आप किसी गरीब व्यक्ति को धन का दान करें.
कन्या राशि

शनि के प्रकोप रहने के कारण आपका यह समय श्रेष्ठ समय रहेगा. बाधाओं से मुक्ति मिलेगी और शुभ समाचार मिलेंगे. अगस्त महीने के बाद काम का प्रेशर और बढ़ेगा भाग्य भी अनुकूल रहेगा. नए कामों की प्राप्ति होगी.

करें यह काम: इस नवरात्र में आप छोटी कन्या को कपड़े और आभूषण दान करें.
तुला राशि

साल की शुरुआत ही आपको अनुकूलता देने वाली रहेगी. शनि के प्रभाव के चलते आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अक्टूबर महीने से आपको राहत प्राप्त होगी काम में सुधार आएगा और विजय प्राप्त होगी.

करें यह काम: गरीबों को बेसन एवं पुराने कपड़े दान करें.
वृश्चिक राशि

इस राशि को शुरुआत में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अक्टूबर महीने में गुरु का आपकी राशि में प्रवेश होगा जिसके कारण समय अनुकूल रहेगा और परिवार में वर्चस्व बढ़ेगा. नए कामों की प्राप्ति होगी फाइनेंस के क्षेत्र में मन बना रहेगा.

करें यह काम: हर गुरुवार वाले दिन आप चने की दाल का दान अवश्य करें.
धनु राशि

जैसा कि हम जानते हैं मंगल और शनि का गोचर धनु राशि में है. इसलिए स्वयं के दम पर आप आगे बढ़ने की स्थिति में है. 2019 के बाद आपका शुभ समय शुरु होगा. फिलहाल आप पर साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा.

करें यह काम: गरीब को अन्न दान करें.
मकर राशि

इस साल सभी काम अच्छे ढंग से जलते रहेंगे और किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी. दफ्तरी अधिकारी शांत बने रहेंगे और आपका व्यर्थ के कामों में समय बर्बाद नहीं होगा. धन का आगमन रहेगा न्यायालीन मामलों में सफलता मिलेगी. पूरे वर्ष साढ़ेसाती का असर रहेगा.

करें यह काम: जब भी समय मिले आप खिचड़ी अवश्य दान करें.
कुंभ राशि

कुंभ राशि का स्वामी शनि है. इसलिए शनि इस राशि पर तृतीय दृष्टि बनी रहेगी. धन की कमी रहेगी. सम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. भविष्य को लेकर आशाएं जीवंत रहेगी.

करें ये काम: पीले कपड़ों का दान करें.
मीन राशि

इस राशि किस जात को पर बुध सूर्य चंद्रमा और शुक्र का गोचर रहेगा. किसके कारण परेशानियां बढ़ती रहेगी. मंजिल पाने में कठिनाइयां महसूस होगी. परिवार का सहयोग मिलेगा.

करें ये काम: इसके उपाय के लिए आप किसी ब्राह्मण को जनेऊ, आसन और गीता का दान अवश्य करें.
ती है. आपके ग्रह ही बताते हैं कि आपका आने वाला टाइम कैसा बीतने वाला है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र से भी व्यक्ति अपने पहले नाम के अक्षर से बहुत कुछ जान सकता है. यदि आपका भी नाम S से शुरू होता है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि यह साल S नाम वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है. तो आईये जानते हैं.
मेहनत का फल मिलेगा

S नाम वाले लोगों के लिए यह साल धन-संबंधी मामलों के लिए बेहद ही फायदेमंद रहने वाला है. इस साल आपके अटके हुए धन संबंधित कार्य पूरे हो जाएंगे. जो लोग बहुत टाइम से मेहनत कर रहे हैं लेकिन उचित फल प्राप्त नहीं हो रहा उन लोगों के लिए भी यह साल बहुत खुशियां लेकर आएगा. इस साल उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हो जाएगा. करियर में आपके लिए नए ऑप्शंस खुलेंगे. बेहतर ऑप्शन को चुनकर आप आगे बढ़ेंगे. अगस्त से नवंबर तक आपको भारी धन लाभ पहुंचने की संभावना है.
खुद के घर में कर सकते हैं प्रवेश

2018 आप के लिए अब तक का सबसे अच्छा साल साबित होगा. बिज़नेस कर रहे लोगों के लिए भी यह साल खुशियों भरा है. बिज़नेस में अपार सफलता मिलेगी. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. यदि आपके परिवार में काफी समय से टेंशन भरा माहौल चल रहा है तो अब उसका अंत होने वाला है. यह साल शांति से बीतने वाला है. 2018 के बीच तक आप अपने खुद के घर में प्रवेश कर सकते हैं. आने वाले दिनों में खर्चे बढ़ सकते हैं. लेकिन ज्यादा टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं है. आपको कोई बहुत बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. आर्थिक तंगी से गुज़र रहे लोगों की हालत स्थिर हो जायेगी. आपके बॉस आपके काम से इम्प्रेस होंगे. अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखें. खुशियां आपके जीवन में जल्द दस्तक देने वाली हैं. अच्छे समय के लिए तैयार रहें.
पैसे थोड़ा सोच समझ कर खर्चें

आपकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी चलेगी और रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे. आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. अपने पिता की सेहत पर थोड़ा ध्यान दें. पिता की तबियत खराब हो सकती हैं. वहीं, माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इस साल आप जो भी निर्णय लेंगे वह ज़्यादातर सफल होंगे. आस-पास के लोग भी आपके द्वारा लिए गए फैसलों की प्रशंसा करेंगे. इस साल पैसा थोड़ा सोच समझ कर खर्च करें. लेकिन कुछ खास मौकों को आप पूरी तरह एन्जॉय करेंगे. अप्रैल से जुलाई तक धन हानि की संभावना है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें. सब मिलाकर यह साल आपके लिए अच्छा जाने वाला है.

S नाम वाले व्यक्ति : नाम के अक्षरों से बहुत कुछ पता चलता हैं, जिसमें से एक आपका स्वभाव भी होता है। अक्सर आपने सुना या महसूस किया होगा कि एक ही नाम के अक्षर वाले लोगों में काफी सामनता महसूस होती है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे जुड़े हुए लोग आपकी जिंदगी में कहीं न कहीं जरूर होंगे। दरअसल, कुछ अक्षर ऐसे होते हैं, जो बहुत ही प्रभावशाली होते हैं, ऐसे में आज हम आपको S नाम के लोगों के बारे में कुछ ऐसे राज बताने जा रहे हैं, जिसे आप आजमाकर भी देख सकते हैं।

नाम इंसान का पहला पड़ाव होता है, जिससे उसकी पहचान होती है। अगर आपको कोई ऐसा नाम सुनाई दे, जो काफी प्रभावपूर्ण हो तो आपको उसके बारें मे जानने की इच्छा जागरूक होती है, ऐसे में आप उसकी तरफ खींचे भी जाते हैं। ज्योतिष के मुताबिक, नाम का हमारे लाइफ में बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

S नाम वाले व्यक्ति का अंक एक होता है, ऐसे में यह अंक बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली होता है। बता दें कि शास्त्रों के मुताबिक, ये लोग बहुत ही जल्दी दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं, तो आइये जानते हैं इनके स्वभाव के बारे में कुछ राज?
1.पैदाइशी नेता और सफल बिजनेसमैन

शास्त्रों के मुताबिक, ये हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। साथ ही ये पैदाइशी नेता भी होते हैं, यही वजह है कि इन्हें नाम और पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। ये सफल बिजनेसमैन भी बनते हैं।
2.वफादार

S नाम वाले व्यक्ति अपने पाटर्नर को कभी धोखा नहीं देते हैं। साथ ही बहुत ही ज्यादा रोमांटिक भी होते हैं। इसके अलावा इनके दिल पे जो बात रहती है वहीं जुबान पे भी आती है।
3.अपनी फीलिंग्स को छिपाना

इस अक्षर से शुरू होने वाले लोग अपनी फिलिंग्स को अक्सर छिपाते हैं। इन्हें अपने से ज्यादा दूसरों की फिक्र होती है, यहीं वजह है कि कभी कभी ये अवसाद ग्रसित हो जाते हैं, क्योंकि ये अपनी फिलिंग्स को किसी को बताते नहीं है।
4. ईमानदारी से साथ निभाना

S नाम वाले व्यक्ति अगर ये किसी से दोस्ती कर लेते हैं, तो उसे बीच रास्तें पर छोड़ते नहीं है, बल्कि सुख हो या दुख उसके साथ ही खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं इन्हें दूसरों की मदद करना बहुत ही ज्यादा पसंद है।
5. बहुत ज्यादा गुस्सा

इनके अंदर बहुत ही ज्यादा गुस्सा होता है। इन्हे थोड़ी थोड़ी बातों पर भी गुस्सा आता है, जिसकी वजह से लोग इनसे दूर हो जाते हैं, लेकिन ये दिल के बहुत ही अच्छे होते हैं। साथ ही गुस्से में अपना आपा भी खो देते हैं।
6.आत्मविश्वास से भरपूर

इन लोगों के अंदर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलता है। जी हां, आत्मविश्वास की वजह से ये लंबा और ऊंचा लक्ष्य तय करते हैं। साथ ही अपने आत्मविश्वास की वजह से दूसरों के साथ खड़े रहते हैं।
7.मेहनत में विश्वास करना

इन्हें किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा रहता है। जिस का काम को हाथ लगाते है, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ऐसे में इन्हें बहुत ही ज्यादा मेहनत भी करना पड़ता है, लेकिन अंतत: सफलता इनके कदम चूमती है।
S नाम वाले व्यक्तियों के गुण और दोष – 1.

किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी इनके पास होता है. इसका मतलब किसी भी व्यक्ति के साथ ये बहुत अच्छी रिश्तेदारी और दोस्ती बना कर रखते हैं और इन्हें पता होता है किसके साथ क्या व्यवहार करना है.
S नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं. ये किसी भी चीज़ को लेकर डरते नहीं हैं और डट कर किसी भी काम को करते हैं. ये बातों के इतने धनि होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो जाता है. यह किसी भी व्यक्ति को अपनी बातों से अपना दोस्त बना लेते हैं और उन्हें अपने कंट्रोल में कर लेते हैं.
इन्हें जहां से जो ज्ञान मिलता है उसे हासिल करने की कोशिश करते हैं. किसी भी तरह की नॉलेज को सीखने से पीछे नहीं हटते और कोई भी नया काम करने से घबराते नहीं.

S नाम वाले व्यक्तियों के गुण और दोष – 2

S नाम वाले व्यक्ति काफी प्रभावशाली होते हैं. ये आसानी से किसी को भी इम्प्रेस कर लेते हैं.
इन का दिल साफ़ होता है. वह कुछ भी किसी से नही छुपाते. लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़रों में बुरा बना देता है क्योंकि गुस्से में भी ये सच ही बोलते हैं.
सत्य और अपने सिद्धांतों के लिए यह किसी से भी टकराने को तैयार होते हैं. ये किसी से डरते नहीं हैं और न ही किसी की शर्म करते हैं. इन्हें सच्चाई का साथ देना पसंद होता है.

S नाम वाले व्यक्तियों के गुण और दोष – 3

ये खुद को हर हाल में श्रेष्ठ साबित करना चाहते हैं. यह किसी भी डोर को बांधकर चलते हैं. सामाजिक जीवन में यह हंसमुख और मिलनसार होते हैं.
ये लोग बहुत ही रचनात्मक होते हैं. किसी भी कार्य को अपने अंदाज़ में करना पसंद करते हैं. यह किसी की बातों में नहीं आते और हमेशा अपने मन की सुनते हैं. इन्हें भीड़ के साथ चलना पसंद नहीं होता.
किसी भी परिस्थिति को ये लोग बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं. इन्हें अपनी चीज़ें शेयर करना पसंद नहीं होता. यह दिल के बुरे नहीं होते बस जो भी है दिल में वह सच-सच बता देते हैं.

S नाम वाले प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं. ये लोग जिसे भी प्यार करते हैं उसे दिल से चाहते हैं. ये लोग प्यार में पहल करने के लिए सोचते बहुत हैं.
शादीशुदा जीवन ये अपना वर्चस्व बनाये रखने की कोशिश करते हैं. ये अपने पार्टनर को अपने से नीचे रखना पसंद करते हैं जिसके कारण दांपत्य जीवन में ताल-मेल की कमी होती है. ये बात महिलाओं के साथ ज़्यादा लागू होती है.
विवाह के बाद S नाम की महिलाओं को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जबकि पुरुषों का जीवन विवाह के बाद अधिक सुखमय हो जाता है.

दोस्तों, उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *